रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) ने उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर जल्द से जल्द अपडेट करने की अपील की है। ये अपील जेबीवीएनएल के निदेशक मनीष रंजन ने की है।
उन्होंने कहा है कि राजधानी रांची में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है लेकिन लोगों की जानकारी के अभाव में मीटर अपडेट नहीं हो पा रहा है, जिससे बिलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है।उपभोक्ताओं को इस ओर ध्यान देना चाहिये। साथ ही रांची आपूर्ति क्षेत्र के अधिकारियों को भी कहा गया कि जल्द से जल्द राजधानी में स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन कार्य पूरा किया जा सके, जिससे व्यवस्था सुगम हो सके। उपभोक्ताओं से अपील की गयी है कि समय पर बिजली बिल भुगतान किया जायें, जिससे गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकें।
उल्लेखनीय है कि रांची में जनवरी से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले एक हजार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर दिया गया। अब तक 44 हजार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर मिल चुका है लेकिन पंचिंग ऑन नहीं होने से स्मार्ट मीटर रिचार्ज या बिलिंग अभी नहीं हो पाया है। निगम के अनुसार अभी तक कुछ ही स्मार्ट मीटर प्री पेड मोड पर कार्यरत है जबकि जिन घरों में पुराने स्मार्ट मीटर को रिप्लेस किया गया है, वहां स्मार्ट मीटर प्री पेड मोड में शुरू होने में वक्त लगेगा।