बालूमाथ/हेरहंज। बालूमाथ-हेरहंज-पांकी एसएच 10 मुख्य पथ हेरहंज प्रखण्ड क्षेत्र के नवादा बस स्टेण्ड के समीप एक आल्टो कार गाड़ी नम्बर Jh 01 एएकस 0189 अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से जा टकराई।जिससे गाड़ी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में मात्र एक ही व्यक्ति सवार थे जो गाड़ी स्वयं ड्राइव कर रहे थे। जिनकी पहचान कौशल किशोर पाण्डे मनिका निवासी के रूप में हुई। कौशल किशोर पाण्डे दैनिक अखबार हिंदुस्तान के मनिका संवाददाता थे। गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने पर नवादा स्टेण्ड के समीप मौजूद लोग घटनास्थल में पहुंचे। पत्रकार कौशल किशोर पांडेय गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, घायल अवस्था मे उन्हें ग्रामीण ओमप्रकाश जायसवाल,संजय भोक्ता,नागेंद्र उरांव व अन्य ग्रामीणों की मदद से ओमप्रकाश जयसावल की गाड़ी से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरो ने उन्हें तुरंत रांची रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स ले जाने के क्रम में मांडर के समीप कौशल किशोर पाण्डे ने दम तोड़ दिया। पत्रकार साथी के इस दर्दनाक दुर्घटना से पूरे बालूमाथ,हेरहंज, बारियातु,मुरपा,चंदवा,सहित लातेहार जिला के पत्रकारों में शोक व्याप्त है। सभी लोगों ने उनके आत्मा को शांति प्रदान हेतु ईश्वर से कामना किया।