आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। शनिवार की देर रात तक सिंगर गुरु रंधावा के कार्यक्रम में हुई मारपीट मामले में मंगलवार को काके थाना में काके रिजार्ट के संचालक डीके सिंह के रिश्तेदारों पर एफआईआर दर्ज हुआ है। डीके सिंह के नजदीकी और कांके रिजॉर्ट के कामकाज संभलने वाले गुंजन सिंह, अमिताभ रजन उर्फ राहुल सिंह, मनीष शर्मा कांके रिसार्ट के मैनेजर कमलेश कुमार, ब्लू स्टीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक संजीव सिंह, सन्वी नारायण, आदित्य विक्रम समेत कई लोगों पर कांके थाना में एफआइआर दर्ज हुआ है। कांके थाना में कुल पांच एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें चार एफआइआर ब्लू स्टोन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक संजीव सिंह के ऊपर दर्ज किया गया है। वहीं एक एफआरआर कांके रिजॉर्ट के मैनेजर व अन्य पर दर्ज किया गया है। बताते चलें कि कांके रिजॉर्ट में शनिवार की रात सिंगर गुरु रंगवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद आयोजक ब्लू स्टोन और रिजोर्ट के स्टाफ के बीच मारपीट हुई थी। इस मारपीट में ब्लू स्टोन के आयोजक संजीव सिंह के बेटे को गंभीर चोटें आयी थी। मामले को लेकर दोनों और से कांके थाना में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी।