नई दिल्ली। केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित आम आदमी पार्टी (आआपा) की रैली में राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल भी पहुंचे। मुख्यमंत्री एवं आआपा के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कपिल सिब्बल का रैली में स्वागत किया। इस पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सिब्बल को एक समय भ्रष्टाचारी बताने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी को यू-टर्न लेने में महारत हासिल है। जनता आआपा की असलियत से परिचित हो चुकी है और अब उसके बहकावे में आने वाली नहीं है।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि सिब्बल का संविधान बचाने की लड़ाई में शामिल होने पर उनका हार्दिक स्वागत है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version