नई दिल्ली। विपक्षी एकता बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पटना रवाना हुए। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक साथ मिलकर भाजपा को सत्ता से हटाने की मुहिम के तहत यह बैठक आयोजित हो रही है। कांग्रेस हमेशा से विपक्षी एकता के पक्ष में रही है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत की थी। इसी के तहत यह बैठक आयोजित हो रही है।
वहीं अध्यादेश के मुद्दे पर केजरीवाल के बैठक में शामिल नहीं होने के विषय पर उन्होंने कहा कि संसदीय मसलों पर विचार संसद में ही होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अध्यादेश का विषय संसद से जुड़ा है। सत्र की शुरुआत में विपक्षी पार्टियां मिलकर इस संबंध में फैसला लेती हैं कि किन मुद्दों पर मिलकर काम करना है और किन विषयों को छोड़ना है। उन्हें नहीं पता कि केजरीवाल इसको अब क्यों मुद्दा बना रहे हैं। विपक्षी दलों की बैठक में उनके नेता भी शामिल होते हैं। समय आने पर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।