तनवीर अख्तर उर्फ मो लैक खान को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब इस मामले में पूछताछ के लिए आरोपी से संपर्क की कोशिश की तो उसका कुछ पता नहीं चला। इस मामले में जांच के लिए पुलिस उसके पैतृक गांव भी पहुंची लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका। अनुसंधान के दौरान रांची पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि वह किसी रिश्तेदार की मदद से बिहार के रास्ते नेपाल भाग गया है. इसके बाद पिछले पांच दिनों से रांची पुलिस की एक स्पेशल टीम नेपाल और बिहार की सीमा पर कैंप कर रही थी।
धर्म बदलने का बना रहा था दबाव
पीड़ित युवती ने यह भी आरोप लगाया कि शुरुआत में तनवीर अख्तर खान ने अपना नाम यश बताया। वह कहता था कि उसकी के नाम पर मॉडलिंग एजेंसी का नाम है। युवती का यह भी आरोप है कि उसने अश्लील फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया। शादी के लिए धर्म बदलने का भी दबाव बनाया। इन सभी आरोपों पर तनवीर अख्तर खान ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा लेकिन अब तक पुलिस से बचते रहे। अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है संभव है कि इस मामले में अब कार्रवाई और तेज होगी।