रांची। अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा के जरवाडीह गांव में रांची-मुरी सड़क निर्माण कार्य में लगी जय माता दी कस्ट्रंक्शन कंपनी के रोड रोलर में बदमाशों ने आग लगा दी। रोड रोलर के अलावा गांव की पेयजल टंकी, सोलर प्लेट और बिजली के तार भी पूरी तरह से जल गये, जिसकी वजह से जरवाडीह गांव में पेयजल और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। ग्रामीणों के एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सोसो गांव की ओर से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक कंपनी के साइट पर पहुंचे। रोड रोलर को स्टार्ट कर आगे पीछे किया। इसके बाद डीजल डालकर आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही अनगड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को उग्रवादी संगठन, आपराधिक गिरोह या असमाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।