भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी प्रवास के दौरान गुरुवार देर रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार को श्योपुर और मुरैना जिले के प्रवास पर थे। सिंधिया शुक्रवार को चंदेरी, ईसागढ़, अशोकनगर में आयोजित सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लेने अपने काफिले के साथ जा रहे थे। दिनारा के पास रात करीब साढ़े दस बजे डाक बंगले के पास समर्थकों ने उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा था। जब काफिला रुका था, इसी दौरान पीछे से आ रही एक इनोवा कार ने फॉलो वाहन में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। क्षतिग्रस्त वाहन को मौके पर छोड़ कर केंद्रीय मंत्री का काफिला आगे बढ़ गया। सिंधिया को आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करना है