नूरपुर/शिमला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार से हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। नड्डा ने कांगड़ा जिले के नूरपुर स्थित जिला कार्यालय ‘दीपकमल’ और पालमपुर जिला कार्यालय का वर्चुअली उद्घाटन किया।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जिला कार्यालय ‘दीपकमल’ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों जिला कार्यालयों की पट्टिकाओं का वर्चुअली अनावरण किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इन भव्य जिला कार्यालयों के निर्माण पर बधाई भी दी।
इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिला नूरपुर के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर कांगड़ा जिले के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।