इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आज (शुक्रवार) मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। उनके साथ नेपाल के मंत्रियों का दल भी आ रहा है। प्रचंड आज उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का कचरा प्रबंधन देखेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ सुबह 10.25 बजे इंदौर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वे महाकालेश्वर दर्शन के लिए उज्जैन रवाना होंगे। वहां से दर्शन करने के बाद इंदौर आएंगे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे। शाम करीब पौने पांच बजे देवगुराड़िया के सालिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस कचरा प्रबंधन) प्लांट का भ्रमण करेंगे।

प्रचंड के साथ उनकी बेटी गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्तमंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधनमंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहनमंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्तिमंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी इंदौर आएंगे।

प्लांट भ्रमण के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री वेस्ट से बनाई गई परी नाम की मूर्ति के पास बैठकर जलपान भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इंदौर के होटल मैरियट में आज रात्रि भोज दिया जाएगा। इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री, उनके मंत्री व प्रतिनिधि शामिल होंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री और उनके मंत्री अगले दिन शनिवार को सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस और इंफोसिस इकोनामिक जोन का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1ः15 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version