तिनसुकिया (असम) । तिनसुकिया जिला के दुमदुमा थाना क्षेत्र में एक युवक ने रात को अपने चाचा और उनके पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह वारदात लोंगसवाल की 12 नंबर आठाई बस्ती में हुई है। घर के अंदर दोनों का सिर कलम कर दिया गया।
पुलिस ने मुख्य आरोपित गध मुड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गध ने पेटू और कई अन्य लोगों की मदद से सुरेन मुड़ा और बबलू मुड़ा की हत्या की। आरोपित युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की है। हालांकि, अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि वारदात के पीछे की वजह भूमि विवाद है।