जोशीमठ। हेमकुंड साहिब मार्ग पर अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने के बाद फंसे 6 श्रद्धालुओं में से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है। बाकी पांच श्रद्धालुओं (03 महिलाएं व 02 पुरुष) को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुंचा दिया गया है।
अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने के बाद रविवार देर शाम को कुछ श्रद्धालु फंस गए थे। यात्रा मार्ग पर तैनात एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम ने हुए 05 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुंचाया। इस दौरान एक महिला श्रद्धालु नहीं मिलने पर रात तक सर्चिंग की गई। देर रात्रि में अंधकार बढ़ने व पुनः ग्लेशियर टूटने के सम्भावना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। सुबह होते ही एसडीआरएफ ने पुनः सर्चिंग आरम्भ की। गहन सर्चिंग के दौरान टीम ने महिला श्रद्धालु कमलजीत कौर उम्र 37 वर्ष पत्नी जसप्रीत सिंह निवासी अमृतसर पंजाब का शव बर्फ की मोटी चादर से ढका मिला। टीम ने शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।