नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया (एआई) के एक पायलट का लाइंसेंस एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया पायलट के खिलाफ तीन जून को चंडीगढ़-लेह फ्लाइट के कॉकपिट में अपनी महिला मित्र को जाने की इजाजत देने के लिए ये कार्रवाई की है।

डीजीसीए ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-458 के पायलट का लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही इस फ्लाइट के को-पायलट का लाइसेंस एक महीन के लिए सस्पेंड किया गया है, क्योंकि उसने अनधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट में जाने से नहीं रोका और न ही इस घटना की जानकारी दी।

विमान नियामक ने एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के तहत अपने अधिकार का दुरुपयोग करने और डीजीसीए नियमों के उल्लंघन के चलते पायलट का लाइसेंस एक साल की अवधि के लिए निलंबित किया है। डीजीसीए के मुताबिक सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिहाज से लेह मार्ग देश के सबसे कठिन और सेंसेटिव हवाई मार्गों में से एक है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version