दक्षिण सालमारा (असम) । आज हाटशिंगिमारी के रामभोला पारा हेलीपैड पर पुलिस ने 35 लाख रुपये कीमत के नशीले पदार्थों को जला दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण सलमारा- मानकचार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फारूक अहमद के नेतृत्व में ड्रग्स समेत अनेक तरह के मादक पदार्थों को जलाया गया। जिले के तीन थानों और दो पुलिस चौकियों द्वारा इस दौरान जब्त किए गए करीब 35 लाख रुपये मूल्य का गांजा, ब्राउन शुगर, हेरोइन और नशीली गोलियां जलाई गईं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version