रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में आज (बुधवार ) सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा है। रायपुर में शहर के खम्हारडीह, कबीर नगर, शंकर नगर समेत कई स्थानों पर विभाग ने दबिश दी है। शंकर नगर में सिंघल बिल्डिंग का दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम दुर्ग, बिलासपुर रायगढ़ और नया रायपुर में भी कई जगहों पर दबिश दी है।