रांची। राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन कराने के लिए वर्ष 2023 एक जनवरी से लेकर मई तक बिना हेलमेट के 3375 लोगों का चालान काटा है। साथ ही ट्रिपल राडडिंग के उल्लंघन में 2622 चालान काटे गये है।

इसी प्रकार वर्ष 2018 में बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने, बाइक पर ट्रिपल राडडिंग करने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने सहित अन्य ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर 93186 चालान काटे गये है। वर्ष 2019 में 158383, वर्ष 2020 में 154533, वर्ष 2021 में 77446, वर्ष 2022 में 75279 और वर्ष 2023 में मई तक 23524 चालान काटे गये है। वर्ष 2018 से वर्ष 2023 मई तक कुल पांच लाख 82 हजार 351 चालान ट्रैफिक पुलिस की ओर से काटे गये हैं।

ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने रविवार को बताया कि लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए चालान काटा जा रहा है, जिससे लोग ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक हो सकें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version