पटना। बिहार प्रदेश भाजपा -सह प्रभारी सुनील ओझा ने रोहतास में प्रेसवार्ता कर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल रहे हैं। सनील ओझा ने कहा कि जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है । कोरोना काल में देश की जनता को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया गया। विश्व पटल पर भारत को मजबूत करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। मोदी सरकार ने आम जन के सरोकार के लिए काम किया। प्रदेश भाजपा सह प्रभारी ने कहा कि डालमियानगर रेल वैगन मरम्मति फैक्टरी के मामले को केंद्रीय नेतृत्व तक रखेंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है। शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि और महिला उन्मुखीकरण व किसान के विकास के लिए लगातार प्रयास किया गया जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने का सारा विपक्षी प्रयास विफल रहा। उन्होंने कहा कि गरीबों के हित के लिए जारी राशि सीधे बैंक खाते में जा रही है। आयुष्मान योजना के कारण सभी का इलाज हो रहा है। विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना से करोड़ों लोगों को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ और सबके विकास की सोच के साथ काम कर रही है। अल्पसंख्यक योजनाओं की राशि बढ़ाई गई है।
सुनील ओझा ने कहा कि देश के हर वर्ग के विकास की योजना को सही तरीके से लागू किया गया है। आज भाजपा की सरकार के विकास योजनाओं के कारण अर्थव्यवस्था के मामले में देश पांचवें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय दर में वृद्धि हुई है। इसके अलावा कृषि के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है।
इस मौके पर एमएलसी संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, काराकाट प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह, अजय यादव, बबल कश्यप, प्रकाश गोस्वामी सहित, कन्हैया कुमार सिंह, नवीन नटराज सहित अन्य मौजूद थे।