पलामू। दौरे पर पहुंचे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मेदिनीनगर परिसदन में सतबरवा के मृत दो मजदूरों के परिजनों को चेक प्रदान किया।
राज्यपाल ने सुनीता कुमारी एवं उर्मिला देवी को विवेकाधीन अनुदान मद से एक-एक लाख रुपये का चेक एवं विधवा सम्मान पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया। साथ ही सुनीता कुमारी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का लाभ दिया। उर्मिला देवी को इस आवास योजना का लाभ प्राप्त है। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि मृतक आश्रितों की आजीविका, इनके बच्चों की शिक्षा, बालिका के विवाह के लिए सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जाय।
उल्लेखनीय है कि धनबाद रेल मंडल में निचितपुर हॉल्ट के पास पोल खड़ा करने के क्रम में हाईटेंशन तार गिर जाने से गोविंद कुमार सिंह एवं श्यामदेव सिंह की मौत हो गई थी।