जबलपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज (सोमवार ) मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंच रहे हैं। वह जबलपुर में स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट का भ्रमण करेंगे।
डॉ. मांडविया अपराह्न 3.30 बजे विमान से डुमना विमानतल पहुंचेंगे। शाम पांच बजे मेडीकल कॉलेज का निरीक्षण और शाम 5.30 बजे आईसीएमआर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ का भ्रमण करेंगे। वो शाम छह बजे आईसीएमआर से भेड़ाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां करीब डेढ़ घंटे धुआंधार जल प्रपात समेत अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। रात आठ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। मंगलवार सुबह 8ः30 बजे हेलीकॉप्टर से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे।
जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह का भी आज दोपहर 3ः30 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन होगा। यहां रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह 10 बजे कार से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगी। वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। उनका मंगलवार की शाम छह बजे शहडोल से वापस जबलपुर आगमन होगा और यहां रात्रि विश्राम करेंगी।