रांची। राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित हिंदपीढ़ी इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एमवाइ इकबाल की जमीन और मकान पर कब्जा करने की कोशिश की। विक्रांत चौक के पास स्थित उक्त संपत्ति की देखभाल में तैनात झारखंड पुलिस के हवलदार और सिपाही ने इस बाबत सोमवार को लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि जुनैद और पप्पू नामक दो स्थानीय युवक कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और जबरन चहारदीवारी को ढाह दिया। विरोध करने पर उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। बाद में गश्ती पुलिस के वहां पहुंचने पर दोनों भाग निकले। लोअर बाजार थाना के प्रभारी दयानंद कुमार ने कहा कि इस संबंध में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जस्टिस इकबाल के परिवार के सदस्य दिल्ली में रहते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version