पटना, 8 जून (हि.स.)। बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र कुमार यादव ने विपक्षी दलों की बैठक पर कहा कि सभी दलों की सहमति से बैठक की तिथि 23 जून को तय की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुहिम का असर है कि देशभर के सभी विपक्षी दल भाजपा की निरंकुश सरकार के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 24 घण्टे बिजली सुनिश्चित हो, इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। इस दिशा में विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाएं गए हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा।
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि विपक्षियों की एकजुटता से भाजपा पूरी तरह से भयभीत हो चुकी है। अभी से ही इन्हें सत्ता जाने का डर सताने लगा है। लिहाजा इनके नेता आए दिन मीडिया में फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मनमाने ढंग से बस किराया वसूलने वालों पर सरकार की पैनी नजर है। ऐसे लोगों के साथ सरकार सख्ती से निपटेगी।