रांची। इ टिकट की कालाबाजारी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरपीएफ की टीम ने रांची जिले की गोंदा थाना की पुलिस के सहयोग से कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास छापेमारी कर रिजवान अहमद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 14 इ टिकट बरामद किये गये, जिसका कुल मूल्य 39 हजार रुपये आंका गया। बता दें कि आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि चांदनी चौक के पास इ टिकट की कालाबाजारी की जा रही है। इसके बाद यह कार्रवाई की गयी। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया।
Previous Articleएनसीबी ने नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली
Related Posts
Add A Comment