महोबा। किसान से रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम के द्वारा पकड़े गए लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। लेखपाल कस्बा स्थित एक रेस्टोरेंट में किसान से दस हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।

जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के सतारी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर लेखपाल देवेंद्र राजपूत को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। कबरई थाना में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद लेखपालों ने साथी के समर्थन में पेशबंदी करते हुए जांच कराने की मांग उठाई थी।

एसडीएम अनुराग प्रसाद ने बताया कि लेखपाल देवेंद्र राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। जनपद में बीएसए समेत 14 कर्मचारी अब तक रिश्वत लेते धरे गए हैं। भूमि की पैमाइश के लिए लेखपाल दो माह से किसान को चक्कर लगवा रहा था। किसान की जागरूकता से रंगे हाथों रिश्वतखोर लेखपाल पकड़ा गया है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version