रांची। आजसू पार्टी राज्य में अगले कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक्टिव मोड में आ गयी है। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत ममें केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने बताया कि यह चुनावी वर्ष है। लोकसभा चुनाव के बाद अब यहां विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में आनेवाले समय को देखते हुए पार्टी ने रोड मैप तैयार किया है। सबसे पहले तो गिरिडीह लोकसभा के परिणाम के लिए पार्टी की ओर से 18 से 20 जून तक अलग-अलग क्षेत्रों में आभार यात्रा निकाली जायेगी। 22 जून पार्टी के लिहाज से ऐतिहासिक दिन है। राज्य गठन के उद्देश्य, संघर्ष जिन्हें कलमबद्ध नहीं किया जा सका, उसे वीडियो के माध्यम से विधानसभावार युवाओं को दिखाया जायेगा।
यह भी बताया जायेगा कि कैसे झारखंड नामधारी दलों ने राज्य के गठन के उद्देश्यों को दरकिनार किया और कैसे यहां के लोगों को ठगा गया। 26 जून से जुलाई के अंत तक पार्टी के विधानसभावार ग्राम प्रभारी, जिला प्रभारियों का शपथ ग्रहण होगा। 20 जून को सभी विधानसभा में हुल दिवस का आयोजन होगा। 8 अगस्त को निर्मल महतो शहादत दिवस, 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस और आदिवासी दिवस मनाया जायेगा। 16 अगस्त से 2 अक्टूबर तक सभी विधानसभा में पदयात्रा होगी। इसी दौरान हर विधानसभा में कम से कम 500 पौधे लगाये जायेंगे। इस तरह से पार्टी ने अभी से लेकर अक्टूबर तक का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत सहित अन्य भी उपस्थित थे।
फिर से मजाक करने में लगी सरकार
राज्य सरकार पर निशाना साधते सुदेश महतो ने कहा कि इस सरकार का यह विदाई वर्ष है। सरकार के कमिटमेंट, दावे खोखले साबित हो चुके हैं। जाते-जाते सरकार फिर से मजाक करने में लगी है। नियोजन नीति, विस्थापन को लेकर वह केवल राजनीति करती रही है। ओबीसी के लिए आरक्षण का प्रस्ताव लेकर आने की बात हुई। अब इससे संबंधित आयोग ने 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। यह सब बिना किसी आंकड़े के हो रहा है। आनन-फानन में आइवाश और मीडिया इवेंट के लिए यह हो रहा। सत्ता पक्ष के नेता देशभर में कहते थे कि जातीय जनगणना करायेंगे, पर इस पर निर्णय लिया ही नहीं गया। आरक्षण, सरना धर्म कोड और अन्य विषयों पर हम सरकार के साथ खड़े रहे पर सरकार गुमराह ही करती रही, जिसकी जितनी आबादी, उतनी भागीदारी हो। इस सरकार में एक मंत्री के लिए एक भी एससी नहीं मिल रहा।
विधानसभा चुनाव के अलग होंगे परिणाम
सुदेश महतो ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लोगों का अलग मिजाज होता है। पंचायत, विधानसभा, लोकसभा सबों में देखने की दृष्टि अलग-अलग होती है। विपक्ष ने एनडीए की जीत पर संविधान बदलने, आरक्षण खत्म करने का झूठ फैलाया, जबकि इसके बड़े नेता ने झारखंड की इसी धरती पर कहा कि जब तक उनकी सांस है, कोई संविधान नहीं बदल सकता। सुदेश महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए फोल्डिंग में रहते ही चुनाव लड़ने का भरोसा जताया।