कोडरमा। शराब पीने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गयी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा।

पूरी घटना कोडरमा के बागीतांड़ इलाके की है, जहां शराब पीने बिहार से पांच युवक एक होटल पहुंचे थे। उनलोगों ने वहां शराब पी। इस दौरान उनलोगों की होटल मालिक से किसी बात को लेकर बहस हो गयी, जिसके बाद जमकर हुई। मारपीट के बाद पैसे चुकाकर सभी युवक वहां से चले गये, पर जाते-जाते होटल मालिक को धमकी दी। बाद में युवक वापस लौटे और होटल पर गोलियां बरसाने लगे, जिसमें होटल मालिक और एक स्टाफ की गोली लगने से मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने होटल में लगा सीसीटीवी खंगाल तो घटना के पीछे की वजह सामने आई। दरअसल बिहार से शराब पीने के लिए पांच युवक सीमावर्ती इलाका कोडरमा के बागीतांड स्थित होटल पहुंचे। पांचों युवकों ने होटल में जमकर शराब पी, जिसके बाद होटल संचालक और शराब पी रहे युवकों के बीच पैसे के भुगतान को लेकर कहा-सुनी हुई।

नोकझोंक के दौरान होटल संचालक और होटल के स्टाफ ने मिलकर शराब पी रहे युवकों की जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद युवकों ने होटल में पेमेंट किया और होटल संचालक को धमकी देकर वहां से चले गए. इधर घटना के दो घंटे के बाद एक बार फिर से पांचों युवक होटल पहुंचे और गोली चलाने लगे. गोलीबारी में होटल संचालक और एक स्टाफ की मौत हो गई. होटल के दूसरे कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की माने तो होटल के दूसरे स्टाफ अगर नहीं भागते तो उनकी भी जान जा सकती थी.

इधर घटना के बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया और इलाके में सनसनी फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद पांचों युवक पहले से खड़ी कार में सवार हुए और भाग निकले, लेकिन हड़बड़ी में भागने के क्रम में 15 किलोमीटर आगे जाने पर कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद युवकों ने कार को वहीं छोड़ दिया और जंगल के रास्ते भागने लगे.

बताया जाता है कि इसी बीच युवकों ने भागने के लिए बिहार से दूसरी गाड़ी भी मंगवा ली थी, लेकिन पुलिस की दबिश ओर घाटी की घेराबंदी में पांचों युवक बिहार-झारखंड की सीमा पर दबोच लिए गए. एसपी अनुदीप सिंह ने अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले युवकों के कार को भी जब्त कर लिया है. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि शराब को लेकर लाइन होटलों और कोडरमा के बॉर्डरिंग इलाके में भी स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version