बरवाडीह। बीती रात लातेहार के कुमुंडीह में भीषण रेल हादसा हुआ। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में एक चायवाला लोगों के लिए फरिश्ता बन कर सामने आया। चायवाले ने कई लोगों की जान बचायी है। बताया जा रहा है कि जिस जगह ट्रेन रुकी थी, उसके एक तरफ पहले से मालगाड़ी खड़ी थी, जबकि भगदड़ के बाद लोग दूसरी तरफ की पटरी पर चले गये। ट्रेन में चाय बेच रहा एक व्यक्ति भी यात्रियों के साथ ट्रेन से नीचे उतर गया। उसने मालगाड़ी को ट्रैक पर आते देखा, जिसके बाद उसने कई लोगों को ट्रैक से हटा कर बाहर निकाला। एक महिला रेल यात्री ने बताया कि चाय बेचनेवालों ने कई लोगों को ट्रैक से दूर खींच लिया। कई लोगों को ट्रैक पर जाने से भी रोका। दो मृतक की पहचान हो गयी है

एक और रेल यात्री ने बताया कि वह रांची से सासाराम जा रहे थे, चाय बेचने वाले ने बहादुरी दिखाते हुए लोगों को ट्रैक से खींच लिया। लोगों को डांटा भी। चाय बेचने वाला कौन है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। कुमंडीह रेल हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें से दो की पहचान हो गयी है। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, मृतक के शव के पास चाय के कप के बंडल मिले हैं। बता दें कि यह रेल हादसा एक अफवाह के कारण हुआ है। दरअसल रांची से सासाराम जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस लातेहार के कुमंडीह स्टेशन पर बीच ट्रैक पर खड़ी थी। इसी बीच कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन की बोगी में आग लग गयी है। अफवाह सुन कर भगदड़ मच गयी और कुछ लोग ट्रेन से उतर कर बगल की पटरी पर चले गये। तभी बगल की पटरी से गुजर रही मालगाड़ी ने यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गये।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version