रांची। रांची के विभिन्न बैंकों के एटीएम में जो नंबर लिखा है, वह किसी बैंक के अधिकारी का नहीं, बल्कि साइबर अपराधियों का है। कभी-कभी पैसा निकालने के क्रम में कार्ड एटीएम के अंदर फंस जाता है या फिर पैसा नहीं निकलता, वैसी स्थिति में ग्राहक एटीएम के अंदर लिखे नंबर को टोल फ्री समझ कर रिंग करते हैं। वह नंबर साइबर अपराधियों का होता है। अपराधी कुछ ही सेकेंड में पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं। कोकर चौक के निवासी अभिषेक कुमार पाठक इसके शिकार हुए और उनके अकाउंट से 32 हजार रुपये की निकासी हो गयी। सदर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
क्या है मामला
अभिषेक कुमार पाठक 12 जून को पैसा निकालने केनरा बैंक के एटीएम में गये। एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड फंस गया। एटीएम के अंदर एक हेल्प लाइन नंबर 9667262947 लिखा हुआ था। उस नंबर पर अभिषेक ने कॉल किया। फोन उठाने वाले ने उन्हें बताया कि आप एटीएम कार्ड वहीं छोड़ दें। 1.30 बजे तक आपको एटीएम वहीं से मिल जायेगा। वह उनसे कुछ प्रोसेस करने के लिए कहा। उनके अकाउंट में 32100 रुपये थे। इसमें से तीन बार में 32 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी। उन्होंने सदर थाना पुलिस से साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया।