रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के निर्देश पर झारखंड में मादक पदार्थों, अफीम इत्यादि के विरुद्ध 19 जून से 26 जून तक बड़ा जागरूकता अभियान चलने वाला है। आम लोगों से मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने और इसे छोड़ने की अपील की जायेगी। इसके सेवन के दुष्परिणाम भी बताये जायेंगे। गृह सचिव वंदना दादेल की अध्यक्षता में गठित आॅर्गेनाइजिंग कमेटी ने इस बाबत पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। अलग-अलग विभागों को अभियान चलाने की जिम्मेवारी भी दी गयी है। शहरों-गांवों और स्कूल से लेकर पर्यटन स्थलों, वन क्षेत्र इत्यादि में बड़ा जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें आम लोगोंं की भी सहभागिता होगी। महिला बाल विकास विभाग की इसमें बड़ी भूमिका है। इस विभाग ने अपनी कार्ययोजना भी तैयार कर ली है। 11 जून तक इस कार्यक्रम के लिए संबंधित विभागों और जिला को प्रचार सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी। सीआइएनआइ से जागरूकता के लिए प्रचार सामग्री प्राप्त कर उपलब्ध करायी जायेगी। सूचना जनसंपर्क विभाग भी 11 जून तक एवी, रेडियो जिंगल्स, शार्ट फिल्म, पोस्टर, पंपलेट्स इत्यादि उपलब्ध करायेगा। स्कूली शिक्षा विभाग कार्यक्रम की सफलता के लिए 12 और 13 जून को रांची में एक कार्यशाला भी आयोजित करेगा। इसमें सभी डीइओ और डीएसइ शामिल होंगे। 13 और 14 जून के वर्कशॉप में एनसीसी-एनएसएस के सदस्य को भी इसमें शामिल किया जायेगा।
19 जून को पूरे राज्य में ग्राम स्तर पर चौपाल लगाया जायेगा। इसके सफल संचालन के लिए ग्रामीण विकास विभाग की संस्था जेएसएलपीएस, एसएचजी ग्रुप, झारखंड फॉरेष्ट मैनेजमेंट कमेटी, पंचायती राज संस्थाएं कार्य करेंगी। 20 जून को जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशाला किया जायेगा। जिला प्रशासन इसमें सहयोग करेगा। 21 जून को प्रखंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 23 और 24 जून को हाट-बाजार आदि में जागरूकता कार्यक्रम होगा। इसके लिए सूचना-जनसंपर्क विभाग सहयोग करेगा। प्रत्येक जिले में पांच से छह अधिकारी को विशेष रूप से इस कार्य के लिए प्राधिकृत किया जायेगा।