रांची। गुमला विधायक भूषण तिर्की समेत 6 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इनके आरोप गठन पर एमपीध्एमएलए की विशेष अदालत 12 जून को सुनवाई करेगीण् जिनके खिलाफ आरोप गठन होना है उनमें भूषण तिर्की के अलावा फ्लोरा मिंज, शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा, रंजीत सरदार शामिल है। बता दें कि यह मामला मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने से जुड़ा है। पूर्व में एमपी-एमएलए कोर्ट ने भूषण तिर्की और अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी थी। घटना को लेकर गुमला थाना में भूषण तिर्की के साथ फ्लोरा मिंज, शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा, रंजीत सरदार के खिलाफ वर्ष 2016 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version