रांची। सीएम चंपाई सोरेन आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके। चंद्रबाबू नायडू ने सीएम चंपाई सोरेन को आमंत्रण पत्र भी भेजा था। सीएम चंपाई ने शामिल नहीं होने की वजह बताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर नायडू के नाम एक संदेश लिखा है। इसमें सीएम ने लिखा है, आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के रूप में 12 जून को आपके शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आपके आमंत्रण पत्र के लिए हार्दिक धन्यवाद। मैं आपको हार्दिक बधाई देता हूं। पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं, उक्त शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने में असमर्थ हूं। इसका मुझे अत्यंत खेद है। आपके आमंत्रण पत्र के लिए हार्दिक धन्यवाद। मैं आपको
नायडू के शपथ ग्रहण में नहीं गये सीएम चंपाई, दिया व्यस्तता का हवाला
चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में सीएम चंपाई सोरेन के शामिल नहीं होने के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। राजनीति के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि नायडू एनडीए खेमे से सीएम बने हैं और चंपाई इंडिया गठबंधन गुट का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए नीतिगत नजरिये से चंपाई इसमें शामिल नहीं हुए। चर्चा यह भी है कि सीएम चंपाई सोरेन इन दिनों अति व्यस्त चल रहे हैं। ऐसे में उनका नायडू के शपथ ग्रहण में उनका शामिल होना संभव नहीं पाया।