रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से आवास में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रभारी के बीच राज्य में चल रही योजनाओं सहित राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मौके पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे।
सीएम से मिले विधायक कोनगाड़ी
रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सिमडेगा जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल नल योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी की जांच किये जाने और वंचित परिवारों को जल जीवन मिशन योजना से जोड़ने का आग्रह किया है। मौके पर मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा यथोचित कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिया।