रांची। कांग्रेस की 21,23 और 24 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने गुरुवार को बताया कि देश में हुए नीट पेपर लीक के मामले में राज्यव्यापी प्रदर्शन का आयोजन 21 जून को किया गया है उसे देखते हुए समीक्षा बैठक स्थगित की गई है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में झारखंड के लिए बैठक आयोजित की गई है, जिसमें झारखंड से वरीय नेता भाग लेंगे। इसी वजह से 23 और 24 जून को विभिन्न लोकसभा के लिए होने वाली समीक्षा समिति की बैठक स्थगित की गई है।

शांति ने बताया कि समिति अब 29 जून को रांची लोकसभा, 30 जून को चतरा एवं लातेहार में, एक जुलाई को लोहरदगा , 2 जुलाई को खूंटी और तीन जुलाई को धनबाद लोकसभा में समीक्षा बैठक करेगी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version