पूर्वी चंपारण। मुजफ्फरपुर जिले के एक युवक का शव मुजफ्फरपुर-मोतिहारी राजमार्ग-27 पर पिपरा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के समीप बरामद किया गया। आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने सड़क किनारे झाड़ियों से उसका शव अर्द्धनग्न अवस्था में बरामद किया है।

जांच के दौरान मृतक की जेब में मिले आईओसीएल के आईकार्ड से उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सदर थानातर्गत दिघरा- बिशुनपुरा चांद गांव निवासी रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है। मृतक का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से कुचला गया था।घटनास्थल से मृतक का साइकिल व जूते भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।एसपी के निर्देश पर मुजफ्फरपुर से पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच कर खून के धब्बों का नमूना एकत्रित किया।

पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि मृतक मुजफ्फरपुर के शेरपुर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में कार्यरत था। गुरुवार को प्रतिदिन की भांति वह घर से ड्यूटी करने के लिए निकला था। लेकिन रात में घर नहीं लौटा।परिजन को सूचित किया गया है। परिजन से जानकारी प्राप्त कर जांच की दिशा में अग्रेतर कारवाई किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version