रांची। राज्य से चलने वाली ट्रेनों में अब एसी कोच कम कर जनरल के डिब्बे बढ़ाये जायेंगे। रेलवे बोर्ड के आदेश पर मंडल कार्यालय की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। रेलवे की मानें तो अलेप्पी में जुलाई, गंगा दामोदर और गंगा सतलज में अगस्त तक और मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस में अक्टूबर से बदलाव होगा। अलेप्पी, गंगा दामोदर और गंगा सतलज में नये कोच संयोजन के तहत टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो चुकी है। मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस में अक्टूबर से प्रभावी होगा। इन ट्रेनों में जनरल डिब्बे लगाये जायेंगे। बता दें यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों में कोच संयोजन का निर्णय लिया गया है।
अलेप्पी एक्सप्रेस में स्लीपर का एक कोच बढ़ने से 80 और जेनरल के दो कोच बढ़ने से 200 सीटें बढ़ जायेगी। सेकेंड एसी के दो कोच कम होने से इस श्रेणी की 104 सीटें कम हो जायेंगी। गंगा सतलज एक्सप्रेस में स्लीपर एक कोच बढ़ने से 80 और जेनरल का एक कोच बढ़ने से 100 सीटें बढ़ जायेंगी। सेकेंड एसी के दो कोच कम होने से इस श्रेणी की 104 सीटें कम हो जायेंगी।
गंगा दामोदर एक्सप्रेस में स्लीपर की दो सीटें कम होने से 160 सीटें कम हो जायेंगी। जेनरल के दो कोच बढ़ने से इस श्रेणी की 200 सीटें बढ़ जायेंगी। मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस में थर्ड एसी की दो सीटें कम होने से इस श्रेणी की 144 सीटें घटेंगी। जेनरल के दो कोच बढ़ने से 200 सीटें बढ़ जायेंगी।