धनबाद। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सिविल कोर्ट धनबाद मे 29 जून 2024 को एक दिवसीय भूमि अधिग्रहण, राजस्व संग्रहण से संबंधित मुकदमों के निपटारे के लिए स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है।

इसी कड़ी में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने जिला प्रशासन, बीसीसीएल, ईसीएल, सेल, टाटा, रेलवे, डिविसी, पिएसयू अधिकारियों, नगर निगम के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारीयों को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा विवादों का निपटारा नेशनल लोक अदालत में कराए, ताकि पक्षकारों को परेशानी ना हो और उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि 29 जून को भूमि अधिग्रहण राजस्व संग्रहण के मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत लगाई जाएगी। जिसके लिए 24 जून से लेकर 28 जून तक प्री सिटिंग बैठक भी आयोजित की गई है। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष हर विभाग में कैंप कोर्ट लगाकर मौके पर विवादों का निपटारा करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version