गिरिडीह। एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाबी मोहल्ला से 5 युवकों को करीब 14-15 लाख रुपये की कीमत की लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया। इस बाबत एसपी शर्मा ने बताया कि मुखबिर की गुप्त सूचना पर ये कार्रवाई की गयी और पुलिस को सफलता भी मिली। कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बात नगर थाना और मुफ्फसिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। टीम ने पंजाबी मोहल्ला स्थित मदन वर्णवाल के घर में अवैध लॉटरी खरीद बिक्री के विरुद्ध छापामारी की। छापामारी में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी के टिकट बरामद किये गये। इनकी कीमत 14 लाख रुपये से अधिक है।
ये आरोपी गिरफ्तार किये गये
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गिरिडीह नगर थाना में कांड संख्या – 142/24 धारा- 419/420/294 (ए) /120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिल कुमार उम्र करीब 21 वर्ष, पिता प्रकाश दास, अभिषेक कुमार दास उम्र करीब 24 वर्ष, पिता दीपक दास, अदित्य दास उम्र करीब 21 वर्ष पिता, राजू दास, तीनों पंजाबी मुहल्ला निवासी, इम्तियाज अंसारी उम्र करीब 20 वर्ष, पिता अजिम अंसारी, झरीयागादी थाना मुफ्फसिल और तालिय खान उम्र 19 वर्ष, पिता हसन खान, डरीयाडीह थाना, पचम्बा निवासी शामिल हैं।
ये चीजें बरामद की गयीं
पुलिस ने छापेमारी में कई बंडल लॉटरी टिकट बरामद किये हैं। प्रत्येक बंडल में 500 टिकट हैं। इन पर अलग-अलग तिथियां अंकित हैं। साथ ही चार मोबाइल फोन और कुछ नोट बुक बरामद किये गये हैं। इन पर लॉटरी के टिकटों की खरीद-बिक्री का लेखा-जोखा है। पुलिस ने कुछ अन्य कागजात भी बरामद किये हैं, जिनकी जांच की जा रही है।