रामगढ़। जिले के पतरातु रामगढ़ मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात एक हाईवा ने एक ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। वे दोनों भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बरकाकाना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने बताया कि बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कंट्रोल ऑफिस के पास एक अनियंत्रित हाईवा ने टेम्पो को टक्कर मारी थी। इसके बाद क्षतिग्रस्त ऑटो हाईवा में फंस गया और लगभग 20 मीटर तक ऑटो को घसीटता हुआ वह ले गया। इसी दौरान वाहन से दबकर एक यात्री की मौत हो गई और ऑटो के टुकड़े-टुकड़े हो गए। ऑटो में सवार चालक और यात्री बुरी तरह से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की सहायता से हाइवा को पलटा और ऑटो में फंसे युवक को हाइवा के नीचे से निकाला। मृतक संदीप कुमार बेदिया के परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों की भीड़ और आक्रोश को देखते हुए अंचलाधिकारी, एसडीपीओ पतरातू, बरकाकाना पुलिस, भदानी नगर थाना प्रभारी, पतरातू थाना प्रभारी, भुरकुंडा थाना प्रभारी, दो फायर ब्रिगेड वाहन, पुलिस लाइन से बल को मौके पर बुलाया गया। पतरातू अंचलाधिकारी अमित भगत और पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने करीब 4 घंटे तक ग्रामीणों और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मुआवजे का लिखित आश्वासन लिया, जिसके बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version