चतरा। चतरा जिले से समाज को शर्मसार करने वाला मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां हथियार के बल पर दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया गया है। दरअसल, कान्हाचट्टी प्रखंड के एक गांव की हरिजन महिला ने गांव के ही बलजीत यादव से 25 हजार रुपये कर्ज लिया था। इसे चुकाने के लिए बलजीत यादव बार-बार उसे परेशान कर रहा था। बीते 13 मई से आरोपी उसके पीछे पड़ा था। इसके बाद 18 मई की शाम को बलजीत उसके घर जबरन घुस गया और हथियार के बल पर दुष्कर्म को अंजाम दिया। साथ ही इस मामले का जिक्र किसी से ना करने की धमकी भी दी। कहा कि अगर किसी को बताया तो पति और बच्चों को जान से मार दिया जायेगा।

25 दिन बीत गये, पुलिस ने नहीं करायी मेडिकल जांच
18 मई को घटना के बाद 22 मई को महिला थाना में पीड़िता ने आवेदन देकर शिकायत की, लेकिन महिला थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद 13 जून को फिर से मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो उसे भगा दिया गया। पहले ऐसी बात सामने आ रही थी कि पुलिस शिकायत भी दर्ज नहीं कर रही था। अब प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता महिला की मेडिकल जांच नहीं करायी गयी है।

हथियार के बल पर करता था रेप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी बार-बार उससे फोन नंबर मांगता था। पीड़िता ने आरोपी से कहा भी था कि अगर आपको नंबर चाहिए तो मेरे पति का नंबर ले लिजिये, लेकिन आरोपी बार-बार उससे नंबर मांगता रहा। पीड़िता ने बलजीत यादव से 25 हजार रुपये कर्ज लिये थे, जिसे वह धीरे- धीरे वापस कर रही थी। पति को मारने की धमकी देकर आरोपी ने उसका नंबर ले लिया। इसके बाद आरोपी लगातार फोन कर पीड़िता को यहां-वहां बुलाने लगा। पीड़िता ने कई बार उसके फोन काट दिया तो बलजीत घर पर पहुंच गया। इसके बाद वो कर्ज का पैसा मांगते हुए घर में घुस गया और जोर-जबरदस्ती करने लगा। महिला ने विरोध किया, तो उसने हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और दुष्कर्म को अंजाम दिया।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version