रांची। हाइवे पर वाहन चलाना महंगा हो गया है। रविवार की रात 12 बजे टोल टैक्स में वृद्धि कर दी गयी है। वाहन चालकों को नेशनल हाइवे की सड़कों पर चलने के लिए और जेबें ढीली करनी होंगी। फास्टैग में अधिक पैसा जमा करके रखना होगा। नेशनल हाइवे ऑथॉरिटी इंडिया ने लोकसभा आम चुनाव समाप्त होते ही टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इसकी आम सूचना भी जारी कर दी गयी है। देशभर के टोल प्लाजा और झारखंड के भी 16 टोल प्लाजा में टोल की दरों में संशोधन कर दिया गया है, जिसमें 10 से 25 रुपये तक की वृद्धि की गयी है।
एनएच 33 के ओरमांझी के पहले पुदांग टोल प्लाजा में अब क्रमश: कार, जीप, वैन, हल्का वाहन की सिंगल जर्नी पर 125, उसी दिन वापस लौटने पर 190, पूरे माह में 50 सिंगल जर्नी पर 4205 रुपये, सिंगल जर्नी करने वाले व्यवासायिक वाहन के उसी जिले में प्रतिदिन 65 रुपये तक लिये जायेंगे। इसी तरह हल्के कामर्शियल और मध्यम वाहनों के लिए सिंगल जर्नी में 205, उसी दिन वापस लौटने पर 305 रुपये, 50 सिंगल जर्नी पूरे माह के लिए 6790 रुपये, सिंगल जर्नी सेम डे कामिर्शियल वाहन के 100, बस-ट्रक के लिए सिंगल जर्नी 425, उसी दिन वापसी पर 640 रुपये, पूरे माह सिंगल जर्नी 14230 रुपये लगेंगे।
एनएच 75 मांडर टोल प्लाजा में कार-जीप इत्यादि छोटे वाहन को सिंगल जर्नी 75 रुपये, उसी दिन वापस होने पर 115 रुपये देने होंगे। पूरे माह में 2515 रुपये लगेंगे। एदलहातु टोल प्लाजा में भी टैक्स में वृद्धि कर दी गयी है।