रांची। नामकुम थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ डोडा बरामद किया है। साथ ही मामले में नामकुम थाना के नचलदाग निवासी रामविलास पासवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 25 बोरा डोडा (700 किलो), दो लाख 50 हजार नकदी, एक पिकअप वैन और दो मोबाईल फोन बरामद किया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डोडा लदी एक पिकअप वैन (जेएच10एडी 0287) हेसापीड़ी लुगुडीह मोड़ के समीप आने वाली है। मामले को लेकर डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में नामकुम थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुगुडीह मोड़ के पास चेकनाका लगाया। इस बीच पुलिस टीम ने लुगुडीह की तरफ से सफेद रंग की पिकअप वैन को पकड़ लिया। तलाशी में डोडा बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गये आरोपित ने बताया कि वह गाडी का चालक है। एसएसपी ने बताया कि मुख्य सरगना के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। वह रांची का ही रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।