-सहयोगी दल जदयू और टीडीपी के साथ बनी बात
-भाजपा से जीते कई मंत्री रिपीट होंगे
-एनडीए संसदीय दल की बैठक आज
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। मोदी सरकार के शपथ ग्रहण की गुरुवार को नयी तारीख आ गयी है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। मोदी 9 जून को शाम 6 बजे शपथ ले सकते हैं। पहले 8 जून को शपथ लेने की खबरें थीं। सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीते सभी मंत्री इस बार भी रिपीट होंगे। विवाद से जुड़े चेहरों के नाम मंत्री पद की लिस्ट से काटे जा सकते हैं। चुनाव हारीं स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर को पार्टी एक और मौका दे सकती है। इन्हें फिर से मंत्री पद मिल सकता है। एनडीए संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को बुलायी गयी है। इसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जायेगा। इसके बाद वह राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

नीतीश और चंद्रबाबू के साथ बात बनी:
दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर गुरुवार को अहम बैठक हुई। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में नयी सरकार बनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की खबर है। सूत्रों की मानें तो जदयू के नीतीश कुमार और टीडीपीए नेता चंद्रबाबू नायडू के साथ मंत्रिमंडल को लेकर सहमति गयी है। भाजपा ने उनके मान-सम्मान और मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व का आश्वासन दे दिया है।

14 सहयोगी दल हैं भाजपा के साथ:
गौरतलब है कि भाजपा को बहुमत हासिल नहीं है। उसे 240 सीटें मिली हैं, जबकि बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत है। एनडी ने 293 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया है। भाजपा के साथ 14 सहयोगी दलों के 53 सांसद हैं। भाजपा को इन सभी पर ध्यान देना होगा। सूत्रों की मानें तो सबसे बड़े सहयोगी दल टीडीपी और जदयू के अलावा अन्य दलों के नेताओं से भी भाजपा नेतृत्व ने अलग-अलग बात की है। इन्हें भी उचित सम्मान का भरोसा दिया गया है।

शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू:
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री के साथ कुछ मंत्री पद के लिए भी शपथ लेंगे। इसमें 40 नये चेहरे हो सकते हैं। वहीं, भाजपा अपने पुराने मंत्रियों को फिर से मौका दे सकती है। वहीं शपथ ग्रहम समारोह में किन लोगों को निमंत्रण दिया जायेगा, इसकी भी सूची तैयार की जा रही है। इनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version