दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से चिकित्सकों की नियुक्ति की जानी है। ये नियुक्ति आद्रा डिवीजन के अलग-अलग स्टेशनों में अवस्थित अस्पतालों के लिये है। साक्षात्कार के माध्यम से 11 चिकित्सकों की भर्ती की जाए, दक्षिण पूर्व रेलवे की मानें तो इसके लिये साक्षात्कार 18 जून को किया जायेगा।
आवेदन के लिये पहले की अभ्यर्थियों को समय दिया गया था. जिसकी तिथि पूरी हो गयी है, ऐसे में अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर साक्षात्कार लिया जायेगा. इसमें पांच अनारक्षित, दो अनुसूचित जाति, एक अनुसूचित जनजाति तथा तीन पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। साक्षात्कार 18 जून को आद्रा में होगा।
यह भर्ती पूर्णकालिक संविदा आधार पर आद्रा, बांकुरा, पुरुलिया, भागा, भोजुडीह, महुदा, बर्नपुर, अनारा, चांडिल, गरबेटा और बोकारो स्टील सिटी के अस्पतालों में संविदा के आधार पर रखा जायेगा. पहले साल के लिए 95,000 रुपये प्रति माह, दूसरे माह के लिए 1,05,000 रुपये प्रति माह विशेषज्ञ डॉक्टरों को मिलेगा।