रांची। राज्य सरकार ट्रेनों के माध्यम से अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचायेगी। सरकार ने भारत के प्रमुख ट्रेनों के अंदर और बाहर योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार करने की योजना तय की है। इसके लिए उसने पहल भी कर दी है। सूचना-जनसंपर्क विभाग ने इस काम के लिए योग्य एजेंसियों से निर्धारित फॉर्मेट में 5 जुलाई की दोपहर तीन बजे तक आवेदन मंगाये हैं। सभी प्राप्त आवेदनों को इसी दिन खोला भी जायेगा। वैसे पिछले वर्ष अगस्त 2023 से ही इस तरह की पहल सीमित स्तर पर की जा चुकी है।
राज्य सरकार को उम्मीद है कि देशभर में चलने वाली प्रमुख ट्रेनों की मदद से अपनी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना लाभदायक होगा। अपने राज्य के ऐसे लोग, जो दूसरे राज्यों में हैं, उन तक सूचनाएं पहुंचेंगी तो वे राज्य वापस लौट कर लाभार्थी बनने का भी प्रयास करेंगे। देशभर में झारखंड की और बेहतर छवि बनाने में भी इस प्रयास का लाभ मिलेगा।
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी राज्य सरकारें ट्रेनों की मदद से अपनी योजनाओं, उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करवा रही हैं। ट्रेन के माध्यम से सरकार प्रवासी श्रमिकों के अधिकार और कल्याणार्थ योजना का प्रचार-प्रसार का काम शुरू भी कर दिया गया था। खासकर मुंबई, दिल्ली, केरल, बेंगलुरु और जम्मू जाने वाली ट्रेन के जरिये प्रचार-प्रसार का काम होने लगा था। इस रूट में जाने वाली ट्रेनों के जेनरल और स्लीपर बोगी के बाहरी और भीतरी हिस्से में श्रमिकों के अधिकार और उन्हें जागरूक करने से संबंधित जानकारी साझा की जाने लगी थी।