गिरिडीह। झामुमो की गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पिछले दो दिनों से गिरिडीह में हैं। रविवार को पार्टी कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद झामुमो और इंडी गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ताओं ने उनका साथ दिया और हर वक्त मजबूती से खड़े रहें। कहा कि जब वह पहली बार जेएमएम कार्यालय से गुजर रही थीं, तो वो पार्टी आॅफिस में मीटिंग करते कार्यकर्ताओं को देखी, तो उन्हें भी अच्छा लगा कि चुनावी लड़ाई की तैयारी जोर शोर से जारी है।
पार्टी कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं को लेकर कल्पना सोरेन ने कहा कि भारत में आधी आबादी महिलाओ की है ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में इसी आधी आबादी की भूमिका बेहद खास होने वाली है। क्योंकि राजनीतिक लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। बल्कि आने वाले दिन में यही लड़ाई और तेज होगी और इसलिए कार्यकर्ताओं से कहेंगी कि अब समय आ गया है वे तैयारी कर लें। बहुत कम समय जेएमएम कार्यकर्ताओं के पास बचा है।
कल्पना सोरेन ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि इन दोनों के नेतृत्व के साथ अपने सिपाहियों के बलबूते वह चुनाव जीतीं। कहा कि अलग झारखंड की लड़ाई झामुमो ने लड़ी थी और अब समय आ गया है कि गुरु जी और हेमंत सोरेन के सपनो का झारखंड बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता को तैयारी करना होगा। इस बीच पार्टी कार्यालय के बाद कल्पना सोरेन गांडेय में होने वाले कार्यक्रम के लिए निकलीं। वहीं पार्टी कार्यालय में जेएमएम नेता अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, प्रमिला मेहरा, नीलम झा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।