नयी दिल्ली (आजाद सिपाही)। दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ा दी। केजरीवाल को कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पेश किया गया। कोर्ट ने केजरीवाल की मेडिकल ग्राउंड पर सात दिन की जमानत की मांग वाली अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि केजरीवाल के जरूरी मेडिकल टेस्ट करायें। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने 1 जून की हुई सुनवाई में केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला 5 जून के लिए सुरक्षित रख लिया था। केजरीवाल ने सात दिन की जमानत मांगी थी, ताकि वह अपने मेडिकल टेस्ट करवा सकें, लेकिन इडी ने कोर्ट में उनकी अपील का विरोध किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version