रांची। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गांई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले के आरोपी मोहमद इरशाद को परीक्षा देने की इजाजत पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने दी है। झारखंड प्राइमरी स्कूल एंट्रेंस आचार्या कंबाइंड 2023 की परीक्षा 27 जून को है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इरशाद ने कोर्ट में याचिका दायर कर अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने इसकी स्वीकृति दी है। पुलिस कस्टडी में इरशाद परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा खत्म होने के बाद उसे जेल भेजा जायेगा। दरअसल, 16 अप्रैल को इडी ने उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में है। उसे फर्जी डीड बनाने के सिंडिकेट में लिप्त पाया गया है। फर्जी डीड के जरिए जमीन पर कब्जा करने और खरीद बिक्री करने का उसपर आरोप है।
जमीन घोटाला के आरोपी को शिक्षक परीक्षा में शामिल होने की मिली अनुमति
Previous Articleशेखर कुशवाहा से पूछताछ पूरी, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल
Related Posts
Add A Comment