नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही NDA 292 सीटों तक पहुंची तो वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. गठबंधन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सीटों का आंकड़ा 234 तक पहुंचा दिया। जबकि 18 सीटों पर अन्य को जीत मिली है।

लोकसभा चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से जीत हासिल की तो वहीं कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराया। जबकि राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट पर जीत हासिल की है। वहीं, हारने वाले दिग्गजों की बात करें तो स्मृति ईरानी अमेठी सीट से हार गई हैं। आइए देखते हैं किस लोकसभा सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं। पिछले दो आम चुनावों में यूपी में बीजेपी ने एकतरफा प्रदर्शन किया। जहां 2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं तो वहीं, 2019 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार 36 पर समाजवादी पार्टी, 33 पर बीजेपी, 6 पर कांग्रेस, 2 पर RLD, एक पर आजाद समाज पार्टी और 1 पर अपना  दल ने जीत दर्ज की है।

यूपी की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
आगरा (एससी)एसपी सिंह बघेलबीजेपी
अकबरपुर
देवेंद्र सिंह
बीजेपी
अलीगढ़
सतीश कुमार गौतम
बीजेपी
इलाहाबाद
उज्ज्वल रमण सिंह
कांग्रेस
अंबेडकरनगर
लालजी वर्मा
समाजवादी पार्टी
अमेठी
किशोरी लाल
कांग्रेस
अमरोहा
कंवर सिंह तंवर
बीजेपी
आंवला
नीरज मौर्य
समाजवादी पार्टी
आजमगढ़
धर्मेन्द्र यादव
समाजवादी पार्टी
बदायूं
आदित्य यादव
समाजवादी पार्टी
बागपत
राजकुमार सांगवान
आरएलडी
बहराइच
आनंद कुमार
बीजेपी
बलिया
सनातन पांडे]
समाजवादी पार्टी
बाँदा
कृष्णा देवी शिवशंकर
समाजवादी पार्टी
बांसगांव (एससी)
कमलेश पासवान
बीजेपी
बाराबंकी (एससी)
तनुज पुनिया
कांग्रेस
बरेली
छत्र पाल सिंह
बीजेपी
बस्ती
राम प्रसाद चौधरी
समाजवादी पार्टी
भदोही
विनोद कुमार बिंद
बीजेपी
बिजनौर
चंदन चौहान
आरएलडी
बुलन्दशहर (एससी)
डॉ भोला सिंह
बीजेपी
चंदौली
बीरेंद्र सिंह
समाजवादी पार्टी
देवरिया
शशांक मणि
बीजेपी
धौरहरा
आनंद भदौरिया
समाजवादी पार्टी
डुमरियागंज लोक सभा
जगदंबिका पाल
बीजेपी
एटा
देवेश शाक्य
समाजवादी पार्टी
इटावा (एससी)
जितेंद्र कुमार दोहरे
समाजवादी पार्टी
फैजाबाद (अयोध्या)
अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी
फर्रुखाबाद
मुकेश राजपूत
बीजेपी
फ़तेहपुर
नरेश चंद्र उत्तम पटेल
समाजवादी पार्टी
फ़तेहपुर सीकरी
राजकुमार चाहर
बीजेपी
फिरोजाबाद
अक्षय यादव
समाजवादी पार्टी
गौतमबुद्धनगर
महेश शर्मा
बीजेपी
गाजियाबाद
अतुल गर्ग
बीजेपी
गाजीपुर
अफ़ज़ल अंसारी
समाजवादी पार्टी
घोसी
राजीव राय
समाजवादी पार्टी
गोंडा
कीर्तिवर्धन सिंह
बीजेपी
गोरखपुर
रवि किशन
बीजेपी
हमीरपुर
अजेंद्र सिंह लोधी
समाजवादी पार्टी
हाथरस (एससी)
अनूप प्रधान बाल्मीकि
बीजेपी
हरदोई (एससी
जय प्रकाश
बीजेपी
जालौन (एससी)
नारायण दास अहिरवार
समाजवादी पार्टी
जौनपुर
बाबू सिंह कुशवाह
समाजवादी पार्टी
झांसी
अनुराग शर्मा
बीजेपी
कैराना
इकरा चौधरी
समाजवादी पार्टी
कैसरगंज
करण भूषण सिंह
बीजेपी
कन्नौज
अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी
कानपुर
रमेश अवस्थी
बीजेपी
कौशांबी (एससी)
पुष्पेंद्र सरोज
समाजवादी पार्टी
खेरी
उत्कर्ष वर्मा
समाजवादी पार्टी
कुशीनगर
विजय कुमार दुबे
बीजेपी
लालगंज (एससी)
दरोगा प्रसाद सरोज
समाजवादी पार्टी
लखनऊ
राजनाथ सिंह
बीजेपी
मछलीशहर (एससी)
प्रिया सरोज
समाजवादी पार्टी
महाराजगंज
पंकज चौधरी
बीजेपी
मैनपुरी
डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी
मथुरा
हेमा मालिनी
बीजेपी
मेरठ
अरुण गोविल
बीजेपी
मिर्जापुर
अनुप्रिया पटेल
अपना दल (एस)
मिश्रिख (एससी)
अशोक कुमार रावत
बीजेपी
मोहनलालगंज (एससी)
आर.के. चौधरी
समाजवादी पार्टी
मुरादाबाद
रुचि वीरा
समाजवादी पार्टी
मुजफ्फरनगर
हरेंद्र सिंह मलिक
समाजवादी पार्टी
नगीना (एससी)
चंद्रशेखर
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
फूलपुर
प्रवीण पटेल
बीजेपी
पीलीभीत
जितिन प्रसाद
बीजेपी
प्रतापगढ़
एस.पी. सिंह
समाजवादी पार्टी
रायबरेलीराहुल गांधीकांग्रेस
रामपुर
मोहिबुल्लाह
समाजवादी पार्टी
रॉबर्ट्सगंज (एससी
छोटेलाल खरवार
समाजवादी पार्टी
सहारनपुर
इमरान मसूद
कांग्रेस
सलेमपुर
रमाशंकर राजभर
समाजवादी पार्टी
संभल
ज़िया उर रहमान
समाजवादी पार्टी
संतकबीरनगर
लक्ष्मीकांत निषाद
समाजवादी पार्टी
शाहजहाँपुर (एससी)
अरुण कुमार सागर
बीजेपी
श्रावस्ती
राम शिरोमणि वर्मा
समाजवादी पार्टी
सीतापुर
राकेश राठौड़
कांग्रेस
सुल्तानपुर
रामभुआल निषाद
समाजवादी पार्टी
उन्नाव
स्वामी हरि साक्षी
बीजेपी
वाराणसी
नरेंद्र मोदी
बीजेपी

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में कुल 48 सीटों में से कांग्रेस 13, बीजेपी 10, शिवसेना (उद्धव गुट) 9, शिवसेना (शिंदे गुट) 7, एनसीपी (एसपी) 7, एनसीपी (अजित गुट) 1 सीट पर जीत मिली है।

महाराष्ट्र की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अहमदनगर
नीलेश ज्ञानदेव लंके
 NCP (SP)
अकोला
अनुप धोत्रे
BJP
अमरावती (एससी)
बलवंत वानखड़े
कांग्रेस
औरंगाबाद
भुमारे संदीपानराव आसाराम
 शिवसेना
बारामती
सुप्रिया सुले
NCP (SP)
बीड
बजरंग मनोहर सोनवणे
NCP (SP)
भंडारा गोंदिया
प्रशांत यादोराव पडोले
कांग्रेस
भिवंडी
सुरेश म्हात्रे
NCP (SP)
बुलढाणा
जाधव प्रतापराव गणपतराव
शिवसेना
चंद्रपुर
धानोरकर सुरेश
कांग्रेस
धुले
बछाव शोभा दिनेश
कांग्रेस
डिंडोरी (एसटी)
भास्कर मुरलीधर भगारे
NCP (SP)
गढ़चिरौली चिमूर (एसटी)
डॉ किरसन नामदेव
कांग्रेस
हातकणंगले
धैर्यशील माने
शिवसेना
हिंगोली
अष्टिकर पाटिल बापुराव
शिवसेना (UBT)
जलगांव
स्मिता उदय वाघ
बीजेपी
जालना
कल्याण वैजनाथराव काले
कांग्रेस
कल्याण
श्रीकांत शिंदे
शिवसेना
कोल्हापुर
छत्रपति शाहजी
कांग्रेस
लातूर (एससी)
कल्गे शिवाजी बंदप्पा
कांग्रेस
माढा
धैर्यशील राजसिंह
NCP (SP)
मावल
श्रीरंग चंदू बारणे
शिवसेना
मुंबई नॉर्थ
पीयूष गोयल
बीजेपी
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल
वर्षा गायकवाड
कांग्रेस
मुंबई नॉर्थ ईस्ट
संजय दीना पाटिल
शिवसेना (UBT)
मुंबई नॉर्थ वेस्ट
रवींद्र वायकर
शिवसेना
मुंबई साउथ
अरविंद सावंत
शिवसेना (UBT)
मुंबई साउथ सेंट्रल
अनिल यशवंत देसाई
शिवसेना (UBT)
नागपुर
नितिन गडकरी
बीजेपी
नांदेड़
चव्हाण बलवंतराव
कांग्रेस
नंदुरबार (एसटी)
गोवाल कागडा पदवी
कांग्रेस
नासिक
प्रकाश वाजे
शिवसेना (UBT)
उस्मानाबाद
ओमप्रकाश भूपालसिंह
शिवसेना (UBT)
पालघर (एसटी)
डॉ. हेमंत विष्णु सावरा
शिवसेना (UBT)
परभणी
जाधव संजय
शिवसेना (UBT)
पुणे
मुरलीधर मोहोल
बीजेपी
रायगढ़
तटकरे सुनील दत्तात्रेय
NCP
रामटेक (एससी)
श्यामकुमार बर्वे
कांग्रेस
रत्नागिरी सिंधुदुर्ग
नारायण तातु राणे
बीजेपी
रावेर
खडसे रक्षा निखिल
बीजेपी
सांगली
विशाल प्रकाशबापू पाटिल
कांग्रेस
सतारा
उदयनराजे भोसले
बीजेपी
शिरडी
भाऊसाहेब राजाराम वाकचौरे
शिवसेना (UBT)
शिरूर
डॉ. अमोल रामसिंग कोल्हे
NCP (SP)
सोलापुर (एससी)
प्रणिती सुशील कुमार शिंदे
कांग्रेस
ठाणे
नरेश गणपत म्हस्के
शिवसेना
वर्धा
अमर शरदराव काले
NCP (SP)
यवतमाल वाशिम
संजय उत्तमराव देशमुख
शिवसेना (UBT)

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं। चुनाव में अहम मुकाबला बीजेपी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के बीच रहा है। बीजेपी को 12, टीएमसी को 29 और अन्य को 1 सीट पर जीत हासिल हुई है।

पश्चिम बंगाल की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अलीपुरद्वार (एसटी)मनोज तिग्गाबीजेपी
आरामबाग (एससी)बैग मितालीTMC
आसनसोलशत्रुघ्न सिन्हाTMC
बहरामपुरयूसुफ़ पठानTMC
बेलूरघाटसुकांत मजूमदारBJP
बनगांव (एससी)शांतनु ठाकुरBJP
बांकुड़ाअरूप चक्रवर्तीTMC
बारासातकाकोली घोष दस्तीदारTMC
बर्धमान पुरबा (एससी)डॉ शर्मिला सरकारTMC
बर्रक्पुरपार्थ भौमिकTMC
बशीरहाटएसके नुरुल इस्लामTMC
बीरभूमशताब्दी रॉयTMC
बिष्णुपुर (एससी)सौमित्र खानBJP
बोलपुर (एससी)असित कुमार मलTMC
बर्दवान-दुर्गापुरकीर्ति आजादTMC
कूच बिहार (एससी)जगदीश चंद्रTMC
दार्जिलिंगराजू बिस्ताBJP
डायमंड हार्बरअभिषेक बनर्जीTMC
दम दमसौगत रॉयTMC
घाटलअधिकारी दीपकTMC
हुगलीरचना बनर्जीTMC
हावड़ाप्रसून बनर्जीTMC
जादवपुरसयानी घोषTMC
जलपाईगुड़ी (एससी)डॉ.जयंत कुमार रॉयBJP
जंगीपुरखलीलुर्रहमानTMC
जयनगर (एससी)प्रतिमा मंडलTMC
झारग्राम (एसटी)कालीपाड़ा सारेन (खेरवाल)TMC
कांथीसोमेंदु अधिकारीBJP
कोलकाता दक्षिणमाला रॉयTMC
कोलकाता उत्तरबंद्योपाध्याय सुदीपTMC
कृष्णनगरमहुआ मोइत्राTMC
मालदा दक्षिणईशा खान चौधरीकांग्रेस
मालदाहा उत्तरखगेन मुर्मूBJP
मथुरापुर (एससी)बापी हलदरTMC
मेदिनीपुरजून मालिया]TMC
मुर्शिदाबादअबू ताहिर खानTMC
पुरुलियाज्योतिर्मय सिंह महतोBJP
रायगंजकार्तिक चंद्र पॉलBJP
राणाघाट (एससी)जगन्नाथ सरकारBJP
श्रीरामपुरकल्याण बनर्जीTMC
तामलुकअभिजीत गंगोपाध्यायBJP
उलूबेरियासजदा अहमदTMC

बिहार
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। 2024 बिहार लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला रहा। जिसमें एनडीए को 30 सीटें तो वहीं INDIA गठबंधन को 9 सीटें मिली हैं। एक सीट निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव को मिली है।

 बिहार की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी 
अररिया
प्रदीप कुमार सिंह
बीजेपी
आरा
सुदामा प्रसाद
सीपीआई (एमएल) (एल)
औरंगाबाद
अभय कुमार सिन्हा
आरजेडी
बांका
गिरिधारी यादव
जेडीयू
बेगूसराय
गिरिराज सिंह
बीजेपी
भागलपुर
अजय कुमार मंडल
जेडीयू
बक्सर
सुधाकर सिंह
आरजेडी
दरभंगा
गोपाल जी ठाकुर
बीजेपी
गया (एससी)
जीतन राम मांझी
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा
गोपालगंज (एससी)
आलोक कुमार सुमन
जेडीयू
हाजीपुर (एससी)
चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
जहानाबाद
सुरेंद्र प्रसाद यादव
आरजेडी
जमुई (एससी)
अरुण भारती
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
झंझारपुर
रामप्रित मंडल
जेडीयू
काराकाट लोक सभा
राजा राम सिंह
सीपीआई (एमएल) (एल)
कटिहार
तारिक अनवर
कांग्रेस
खगड़िया
राजेश वर्मा
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
किशनगंज
मोहम्मद जावेद
कांग्रेस
मधेपुरा
दिनेश चंद्र यादव
जेडीयू
मधुबनी
अशोक कुमार यादव
बीजेपी
महाराजगंज
जनार्दन सिग्रीवाल
बीजेपी
मुंगेर
राजीव रंजन सिंह
जेडीयू
मुजफ्फरपुर
राज भूषण चौधरी
बीजेपी
नालन्दा
कौशलेंद्र कुमार
जेडीयू
नवादा
विवेक ठाकुर
बीजेपी
पश्चिम चंपारण
संजय जयसवाल
बीजेपी
पाटलिपुत्र
मीसा भारती
आरजेडी
पटना साहिब
रविशंकर प्रसाद
बीजेपी
पूर्णिया
पप्पू यादव
कांग्रेस
पूर्वी चंपारण
राधा मोहन सिंह
बीजेपी
समस्तीपुर (एससी)
शांभवी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
सारण
राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी
सासाराम (एससी)
मनोज कुमार
कांग्रेस
शिवहर
लवली आनंद
जेडीयू
सीतामढ़ी
देवेश चंद्र ठाकुर
जेडीयू
सिवान
विजयलक्ष्मी देवी
जेडीयू
सुपौल
दिलेश्वर कामैत
जेडीयू
उजियारपुर लोक सभा
नित्यानंद राय
बीजेपी
वैशाली
वीणा देवी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
वाल्मिकीनगर
सुनील कुमार
जेडीयू

तमिलनाडु
दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं। राज्य में क्षेत्रीय पार्टी DMK और AIADMK का दबदबा है। कांग्रेस और बीजेपी इन राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों के सहारे ही है। DMK यहां INDIA गठबंधन के साथ है. 2024 चुनाव में लोकसभा सीटों के लिहाज से दक्षिण के इस राज्य की सत्ता पर काबिज एमके स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके सूबे में INDIA ब्लॉक का नेतृत्व कर रही है। वहीं, AIADMK बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल है।

तमिलनाडु की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अराकोणमएस जगत्राचकनDMK
अरणिथरानिवेंथन एम एसDMK
चेन्नई सेंट्रलदयानिधि मारनDMK
चेन्नई उत्तरकलानिधि वीरस्वामीDMK
चेन्नई दक्षिणटी. सुमतिDMK
चिदम्बरम (एससी)थिरुमावलवन थोलVCK
कोयंबटूरगणपति राजकुमारDMK
कुड्डालोरएम.के. विष्णुप्रसादकांग्रेस
धर्मपुरीमणि. एDMK
डिंडीगुलसच्चिनाथम आर.CPM
इरोडके.ई. प्रकाशDMK
कल्लाकुरिचीमलैयारासन डी.DMK
कांचीपुरम (एससी)जी. सेल्वमDMK
कन्नियाकुमारीविजयकुमार वसंतकांग्रेस
करूरजोथिमनी एस.कांग्रेस
कृष्णागिरीगोपीनाथ केकांग्रेस
मदुरैवेंकटेशन एस.CPM
माइलादुत्रयीसुधा आर.कांग्रेस
नागपट्टिनम (एससी)सेल्वराज वी.CPI
नमक्कलमाथेश्वरन वी.एस.DMK
नीलगिरी (एससी)ए राजाDMK
पेरम्बलुरअरुण नेहरूDMK
पोलाचीईश्वरसामी के.DMK
रामनाथपुरमनवस्कनि के.IUML
सलेमसेल्वगणपति टी.एम.DMK
शिवगंगाकार्ति चिदम्बरमकांग्रेस
श्रीपेरुमबुदुरटीआर बालूDMK
तेनकासी (एससी)रानी कुमारDMK
तंजावुरमुरासोली एस.DMK
तब मैंथंगा तमिलसेल्वनDMK
तूतीकोरिनकनिमोझीDMK
तिरुचिरापल्लीदुरई वाइकोMDMK
तिरुनेलवेलीरॉबर्ट ब्रूसकांग्रेस
तिरुपूरसुब्बारायण के.CPI
तिरुवल्लुर (एससी)शशिकांत सेंथिलकांग्रेस
तिरुवन्नामलाईसी.एन. अन्नादुरईDMK
वेल्लोरडी.एम. कथिर आनंदDMK
विलुप्पुरम (एससी)डी. रविकुमारVCK
विरुधुनगरमनिकम टैगोरकांग्रेस

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 लोकसभा सीटें जीतकर क्लीनस्वीप कर लिया है। विपक्षी खेमे को एक भी सीट हासिल नहीं हुई है। पिछले आम चुनाव यानी 2019 में 28 सीटें जीतने वाली पार्टी ने इस बार बची छिंदवाड़ा सीट को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

मध्य प्रदेश की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
बालाघाटभारती पारधीबीजेपी
बैतूल (एसटी)दुर्गादास उइकेबीजेपी
भिंड (एससी)संध्या रायबीजेपी
भोपालआलोक शर्माबीजेपी
छिंदवाड़ाबंटी विवेक साहूबीजेपी
दमोहराहुल सिंह लोधीबीजेपी
देवास (अ.जा.)महेंद्र सिंह सोलंकीबीजेपी
धार (एसटी)सवित्री ठाकुरबीजेपी
गुनाज्‍योतिरादित्‍य सिंधियाबीजेपी
ग्वालियरभरत सिंह कुशवाहबीजेपी
होशंगाबाददर्शन सिंह चौधरीबीजेपी
इंदौरशंकर लालवानीबीजेपी
जबलपुरआशीष दुबेबीजेपी
खजुराहोविष्णु दत्त शर्माबीजेपी
खंडवाज्ञानेश्वर पाटिलबीजेपी
खरगोन (एसटी)गजेंद्र सिंह पटेलबीजेपी
मंडला (एसटी)फग्गन सिंह कुलस्तेबीजेपी
मंदसौरसुधीर गुप्ताबीजेपी
मुरैनाशिवमंगल तोमरबीजेपी
राजगढ़रोडमल नागरबीजेपी
रतलाम (एसटी)अनिता चौहानबीजेपी
रीवाजनार्दन मिश्रबीजेपी
सागरलता वानखेड़ेबीजेपी
सतनागणेश सिंहबीजेपी
शहडोल (एसटी)हिमाद्री सिंहबीजेपी
सीधीराजेश मिश्राबीजेपी
टीकमगढ़ (एससी)डॉ वीरेंद्र कुमारबीजेपी
उज्जैन (एससी)अनिल फिरोजियाबीजेपी
विदिशाशिवराज सिंह चौहानबीजेपी

कर्नाटक

कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं। कर्नाटक लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने 17, कांग्रेस ने 9 और जेडीएस ने 3 सीटें जीती हैं।

कर्नाटक की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
बागलकोट
गद्दीगौदर चंदनगौड़ा
बीजेपी
बेंगलुरु सेंट्रल
पीसी मोहन
बीजेपी
बेंगलुरु उत्तर
शोभा करंदलाजे
बीजेपी
बेंगलुरु ग्रामीण
सीएन मंजूनाथ
बीजेपी
बेंगलुरु साउथ
तेजस्वी सूर्या
बीजेपी
बेलगाम
जगदीश शेट्टर
बीजेपी
बेल्लारी (एसटी)ई तुक्कारामकांग्रेस
बीदर
सागर ईश्वर खंडरे
कांग्रेस
बीजापुर (एससी)
रमेश जिगाजिनागी
बीजेपी
चामराजनगर (एससी)
सुनील बोस
कांग्रेस
चिकबलपुरके. सुधाकर
बीजेपी
चिक्कोडी
प्रियंका जारकीहोली
कांग्रेस
चित्रदुर्ग (एससी)
गोविंद करजोल
बीजेपी
दक्षिण कन्नड़कप्तान बृजेश छोटा
बीजेपी
दावनगेरे
प्रभा मल्लिकार्जुन
कांग्रेस
धारवाड़
प्रल्हाद जोशी
बीजेपी
गुलबर्गा (एससी)
राधाकृष्ण
कांग्रेस
हसनश्रेयस एम. पटेलकांग्रेस
हावेरी
बसवराज बोम्मई
बीजेपी
कोलार (एससी)एम. मल्लेश बाबूजेडीएस
कोप्पलके राजशेखर बसवराज हितनालकांग्रेस
मंड्या
एचडी कुमारस्वामी
जेडीएस
मैसूरयदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार
बीजेपी
रायचूर (एसटी)जी. कुमार नाइक.कांग्रेस
शिमोगाबी.वाई.राघवेन्द्र
बीजेपी
तुमकुरवी. सोमन्नाबीजेपी
उडुपी चिकमंगलूर
कोटा श्रीनिवास पुजारी
बीजेपी
उत्तर कन्नड़
विश्वेश्वर हेगड़े
बीजेपी

गुजरात 

बीजेपी ने गुजरात में 25 सीटों पर जीत हासिल की है। इन 25 सीटों में एक सीट सूरत पहले ही बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी थी। हालांकि, कांग्रेस ने भी एक सीट जीतकर बीजेपी का मिशन क्लीन स्वीप रोक दिया है।

गुजरात में किस सीट पर किसकी जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
पूर्व अहमदाबादहसमुख पटेलबीजेपी
अहमदाबाद पश्चिमदिनेशभाई मकवाणाबीजेपी
अमरेलीभरत सुतारियाबीजेपी
आनंदमितेश पटेलबीजेपी
बनासकांठागेनिबेन ठाकोरकांग्रेस
बारडोली (एसटी)परभु वसावाबीजेपी
भरूचमनसुख वसावाबीजेपी
भावनगरनिमुबेन बांभणियाबीजेपी
छोटा उदयपुरजशु राठवाबीजेपी
दाहोद (एसटी)जसवन्त भाभोरबीजेपी
गांधीनगरअमित शाहबीजेपी
जामनगरपूनम मैडमबीजेपी
जूनागढ़चुडासमा नारणबीजेपी
कच्छ (एससी)विनोद चावड़ाबीजेपी
खेड़ादेवुसिंह चौहानबीजेपी
महेसाणाहरिभाई पटेलबीजेपी
नवसारीसी आर पाटिलबीजेपी
पंचमहलराजपाल सिंह जादवबीजेपी
पाटनडाभी शंकरबीजेपी
पोरबंदरमनसुख मंडावियाबीजेपी
राजकोटपरषोत्तम रूपालाबीजेपी
साबरकांठाशोभना बरैयाबीजेपी
सूरतमुकेशकुमार दलालबीजेपी
सुरेंद्रनगरचंदू शिहोराबीजेपी
वडोदराडॉ हेमांग जोशीबीजेपी
वलसाड (एसटी)धवल पटेलबीजेपी

आंध्र प्रदेश 

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी ने सबसे ज्यादा 16 सीटें जीती हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 3 और पवण कल्याण की जनसेना पार्टी ने 2 सीटों पर कब्जा किया है। आंध्र प्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ़ YSRCP को 4 सीटें मिली हैं।

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अमलापुरम (SC)जी एम हरीश (बालयोगी)
टीडीपी
अनकापल्लीसी.एम.रमेशबीजेपी
अनंतपुरअम्बिका वाल्मिकीटीडीपी
अरुकु (ST)गुम्मा थनुजा रानीवाईएसआरसीपी
बापटला (एससी)
टी.कृष्णा प्रसाद
टीडीपी
चित्तूर (एससी)
दग्गुमल्ला प्रसाद राव
टीडीपी
एलुरु
पुट्टा महेश कुमार
टीडीपी
हिन्दुपुरबी के पार्थसारथीटीडीपी
कडपावाई एस अविनाश रेड्डीवाईएसआरसीपी
काकीनाडाटेंजेला उदय श्रीनिवास (टी टाइम उदय)जनसेना पार्टी
कुरनूल
नागाराजू बस्तीपति
टीडीपी
मछलीपटनम
बालाशोवरी वल्लभनेनी
जनसेना पार्टी
नांदयालडॉ बायरेड्डी शबरीटीडीपी
नरसापुरम
राजू भूपति
बीजेपी
नेल्लोरप्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डीटीडीपी
ओंगोलमगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डीटीडीपी
राजमुंदरीदग्गुबाती पुरंधेश्वरीबीजेपी
राजमपेट
पी वी मिधुन रेड्डी
बीजेपी
श्रीकाकुलम
किंजरापु राममोहन नायडू
टीडीपी
तिरुपति (SC)
 गुरुमूर्ति मद्दीला
वाईएसआरसीपी
विजयवाड़ा
केसिनेनी शिवनाथ (चिन्नी)
टीडीपी
विशाखापट्टनम
श्रीभारत मथुकुमिली
टीडीपी
विजयनगरम
अप्पलानायडू कालीसेटीटीडीपी
गुंटूर
चंद्र शेखर पेम्मासानी
टीडीपी
नरसारावपेटलावु श्रीकृष्ण देवरायलुटीडीपी

राजस्थान

राजस्थान लोकसभा की 25 सीटों में से 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत मिली है तो वहीं, कांग्रेस की झोली में 8 सीट आई हैं। इसके अलावा CPI(M), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP), भारत अदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है।

राजस्थान में किस सीट पर किस पार्टी की जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अजमेरभागीरथ चौधरीबीजेपी
अलवरभूपेंद्र यादवबीजेपी
बांसवाड़ाराजकुमार रोटबीएडीपी
बाड़मेरउम्मेद राम बेनीवालकांग्रेस
भरतपुरसंजना जाटवकांग्रेस
भीलवाड़ादामोदर अग्रवालबीजेपी
बीकानेरअर्जुन राम मेघवालबीजेपी
चित्तौड़गढ़चंद्र प्रकाश जोशीबीजेपी
चुरूराहुल कस्वांकांग्रेस
दौसामुरारी लाल मीणाकांग्रेस
गंगानगरकुलदीप इंदौराकांग्रेस
जयपुरमंजू शर्माबीजेपी
जयपुर ग्रामीणराव राजेंद्र सिंहबीजेपी
जालौरलुंबारामबीजेपी
झालावाड़-बारांदुष्यंत सिंहबीजेपी
झुंझुनूंबृजेंद्र सिंह ओलाकांग्रेस
जोधपुरगजेंद्र सिंह शेखावतबीजेपी
करौली-धौलपुरभजनलाल जाटवकांग्रेस
कोटाओम बिरलाबीजेपी
नागौरहनुमान बेनीवालआरएलपी
पालीपीपी चौधरीबीजेपी
राजसमंदमहिमा कुमारी मेवाड़बीजेपी
सीकरअमरारामसीपीआईएमएल
टोंक-सवाई माधोपुरहरीश चंद्र मीणाकांग्रेस
उदयपुरमन्ना लाल रावतबीजेपी

असम

असम में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें बीजेपी ने 9 सीटों पर, कांग्रेस ने 3 सीटों पर और यूपीपीसीएल ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है।

असम की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
बारपेटाफणी भूषण चौधरीएजीपी
दरांग-उदलगुड़ीदिलीप सैकियाबीजेपी
धुबरीरकीबुल हुसैनकांग्रेस
डिब्रूगढ़सर्बानंद सोनोवालबीजेपी
दीफूअमरसिंग टिस्सोबीजेपी
गुवाहाटीबिजुली मेधीबीजेपी
जोरहाटगौरव गोगोईकांग्रेस
करीमगंजकृपानाथ मल्लाहबीजेपी
काजीरंगाकामाख्या तासाबीजेपी
कोकराझारज्योति बसुमतारीयूपीपीसीएल
लखीमपुरप्रदान बरुआबीजेपी
नगांवप्रद्युत बोरदोलोईकांग्रेस
सिलचरपरिमल शुक्लाबैद्यबीजेपी
सोनितपुररंजीत दत्ताबीजेपी

हरियाणा

हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा में बीजेपी ने 5 सीटें और कांग्रेस ने भी 5 सीटें जीती हैं।

हरियाणा की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अंबालावरुण चौधरीकांग्रेस
भिवानी-महेंद्रगढ़धरमबीर सिंहबीजेपी
फरीदाबादकृष्ण पालबीजेपी
गुड़गांवराव इंद्रजीत सिंहबीजेपी
हिसारजय प्रकाशकांग्रेस
करनालमनोहर लाल खट्टरबीजेपी
कुरूक्षेत्रनवीन जिंदलबीजेपी
रोहतकदीपेंद्र हुड्डाकांग्रेस
सिरसासैलजाकांग्रेस
सोनीपतसतपाल ब्रह्मचारीकांग्रेस

ओडिशा 

ओडिशा में कुल 21 लोकसभा सीटें हैं। ओडिशा की लोकसभा सीटों की बात करें तो भाजपा के पाले में 20 लोकसभा सीटें और कांग्रेस के खाते में 1 सीट आई है। जबकि बीदज को एक भी सीट नहीं मिली है।

ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीटें हैं, जिसमें भाजपा ने 20 सीटों पर और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।

ओडिशा की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अस्काअनीता सुभादर्शिनीबीजेपी
बालासोरप्रताप चंद्र सारंगीबीजेपी
बारगढ़प्रदीप पुरोहितबीजेपी
बेरहामपुरप्रदीप पाणिग्रहीबीजेपी
भद्रकअविमन्यु सेठीबीजेपी
भुवनेश्वरअपराजिता सारंगीबीजेपी
बोलंगीरसंगीता देवबीजेपी
कटकभर्तृहरि महताबबीजेपी
ढेंकनालरुद्र नारायण पाणिबीजेपी
जगतसिंहपुरविभु प्रसाद तराईबीजेपी
जाजपुररवीन्द्र नारायणबीजेपी
कालाहांडीमालविका देवीबीजेपी
कंधमालसुकांत कुमार पाणिग्रहीबीजेपी
केंद्रपाड़ाबैजयंत पांडाबीजेपी
क्योंझरअनंत नायकबीजेपी
कोरापुटसप्तगिरी शंकर उलाकाकांग्रेस
मयूरभंजनाबा चरण माझीबीजेपी
नबरंगपुरबलभद्र माझीबीजेपी
पुरीसंबित पात्राबीजेपी
संबलपुरधर्मेंद्र प्रधानबीजेपी
सुंदरगढ़जुएल ओरामबीजेपी

केरल

केरल में कुल 20 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस ने 14 सीटों पर, बीजेपी ने 1 सीट पर, सीपीआईएम ने 1 सीट पर, आरएसपी ने 1 सीट पर, केरल कांग्रेस ने 1 सीट पर और आईयूएमएल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है।

केरल की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अलपुझाके सी वेणुगोपालकांग्रेस
अलाथुरके.राधाकृष्णनसीपीआईएम
अट्टिंगलअदूर प्रकाशकांग्रेस
चलाकुडीबेनी बेहनानकांग्रेस
एर्नाकुलमहिबी ईडनकांग्रेस
इडुक्कीडीन कुरिआकोसकांग्रेस
कन्नूरके. सुधाकरनकांग्रेस
कासरगोडराजमोहन उन्नीथनकांग्रेस
कोल्लमएन के प्रेमचंद्रनआरएसपी
कोट्टायमके फ्रांसिस जॉर्जकेरल कांग्रेस
कोझिकोडएम. के. राघवनकांग्रेस
मलप्पुरमई.टी. मोहम्मद बशरआईयूएमएल
मावेलिककाराकोडिकुन्नील सुरेशकांग्रेस
पलक्कड़वीके सारिकादननकांग्रेस
पथानामथिट्टाएंटो एंटनीकांग्रेस
पोन्नानीएमपी समदानीआईयूएमएल
तिरुवनंतपुरमशशि थरूरकांग्रेस
त्रिशूरसुरेश गोपीबीजेपी
वडाकाराशफी परम्बिलकांग्रेस
वायनाडराहुल गांधीकांग्रेस

पंजाब

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 7 सीटें, आम आदमी पार्टी ने 3 सीटें, शिरोमणि अकाली दल ( SAD) ने 1 सीट और निर्दलीय ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है।

पंजाब की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अमृतसर
गुरजीत सिंह औजला
कांग्रेस
आनंदपुर साहिब
मलविंदर सिंह कंग
आम आदमी पार्टी
बठिंडा
हरसिमरत कौर बादल
शिरोमणि अकाली दल
फरीदकोट (एससी)
सरबजीत सिंह खालसा
कांग्रेस
फतेहगढ़ साहिब (एससी)
अमर सिंह
कांग्रेस
फिरोजपुर
शेर सिंह घुबाया
कांग्रेस
गुरदासपुर
सुखजिंदर रंधावा
कांग्रेस
होशियारपुर (एससी)
राज कुमार चब्बेवाल
आम आदमी पार्टी
जालंधर (एससी)कांग्रेस
चरणजीत सिंह चन्नी
खडूर साहिब
अमृतपाल सिंह
कांग्रेस
लुधियाना
अमरिंदर राजा वारिंग
कांग्रेस
पटियाला
धर्मवीरा गांधी
कांग्रेस
संगरुर
गुरमीत सिंह हेयर
आम आदमी पार्टी

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 10 तो कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है।

छत्तीसगढ़ की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
बस्तर (एसटी)
महेश कश्यप
बीजेपी
बिलासपुर
तोखन साहू
बीजेपी
दुर्ग
विजय बघेल
बीजेपी
जांजगीर-चांपा (एससी)
कमलेश जांगड़े
बीजेपी
कांकेर (एसटी)
भोजराज नाग
बीजेपी
कोरबा
ज्योत्सना महंत
कांग्रेस
महासमुंद
रूप कुमारी चौधरी
बीजेपी
रायगढ़ (एसटी)
राधेश्याम राठिया
बीजेपी
रायपुर
बृजमोहन अग्रवाल
बीजेपी
राजनंदगांव
संतोष पांडे
बीजेपी
सरगुजा (एसटी)
चिंतामणि महाराज
बीजेपी

 दिल्ली

2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर एक बार फिर क्लीन स्वीप किया है। राष्ट्रीय राजधानी में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में गठबंधन किया था, लेकिन दोनों को इसका फायदा नहीं मिला।

दिल्ली में किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
चांदनी चोक
प्रवीण खंडेलवाल
बीजेपी
पूर्वी दिल्ली
हर्ष मल्होत्रा
बीजेपी
नई दिल्ली
बांसुरी स्वराज
बीजेपी
उत्तर पूर्वी दिल्ली
मनोज तिवारी
बीजेपी
उत्तर पश्चिम दिल्ली
योगेंद्र चंदोलिया
बीजेपी
दक्षिणी दिल्ली
रामवीर सिंह बिधूड़ी
बीजेपी
पश्चिमी दिल्ली
कमलजीत सहरावत
बीजेपी

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

जम्मू कश्मीर के सभी पांच सीटों के रिजल्ट में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस – (JKN) को 2 सीट, भाजपा को 2 सीट और निर्दलीय को 1 सीट मिली। जबकि लद्दाख में सिर्फ एक लोकसभा सीट (लद्दाख) है, जो कांग्रेस के खाते में आई है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दख में किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अनंतनाग-राजौरी
मियां अल्ताफ अहमद
जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस – (JKN)
बारामूला
अब्दुल रशीद शेख
कांग्रेस
जम्मू
जुगल किशोर
बीजेपी
श्रीनगर
आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी
जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस – (JKN)
उधमपुर
जितेंद्र सिंह
बीजेपी
लद्दाख
मोहम्मद हनीफ़ा
कांग्रेस

उत्तराखंड

उत्तराखंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। राज्य की सभी पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है।

उत्तराखंड की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
गढ़वालअनिल बलूनीबीजेपी
टिहरी  मालाराज्य लक्ष्मी शाहबीजेपी
हरिद्वारत्रिवेंद्र सिंह रावतबीजेपी
अल्मोड़ाअजय टम्टाबीजेपी
नैनीतालअजय भट्टबीजेपी

तेलंगाना

तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीटे हैं, जिसमें बीजेपी ने 8 सीटों पर, कांग्रेस ने 8 सीटों पर और एआईएमआईएम ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है।

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
आदिलाबादगोदाम नागेशबीजेपी
भोंगीरकिरण कुमार रेड्डीकांग्रेस
चेलवेल्लाकोंडा वी. रेड्डीबीजेपी
हैदराबादअसदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएम
करीमनगरबंदी संजय कुमारबीजेपी
खम्ममरामसहायम रघुराम रेड्डीकांग्रेस
महबुबाबादबलराम नाइक पोरिकाकांग्रेस
महबूबनगरडी.के. अरुणाबीजेपी
मल्काजगिरि लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रराजेंद्र एटालाबीजेपी
मेडकमाधवनेनी रघुनंदन रावबीजेपी
नगरकुर्नूलमल्लू रविकांग्रेस
नलगोंडाकुंदुरु रघुवीरकांग्रेस
निजामाबादअरविंद धर्मपुरीबीजेपी
पेद्दापल्लेवामसी कृष्णा गद्दामकांग्रेस
सिकंदराबादजी किशन रेड्डीबीजेपी
वारंगलकादियाम काव्यकांग्रेस
जहीराबादसुरेश कुमार शेटकरकांग्रेस

झारखंड

 झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटे हैं, जिसमें बीजेपी ने 8 सीटों पर, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 3 सीटों पर, कांग्रेस ने 2 सीटों पर और AJSUP ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है।

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
चतराकाली चरण सिंहबीजेपी
धनबादढुल्लू महतोबीजेपी
दुमका (एसटी)नलिन सोरेनJMM
गिरिडीहचन्द्र प्रकाश चौधरीAJSUP
गोड्डानिशिकांत दुबेबीजेपी
हजारीबागमनीष जयसवालबीजेपी
जमशेदपुरबिद्युत बरन महतोबीजेपी
खूंटी (एसटी)कालीचरण मुंडाकांग्रेस
कोडरमाअन्नपूर्णा देवीबीजेपी
लोहरदगा (एसटी)सुखदेव भगतकांग्रेस
पलामू (एससी)विष्णु दयाल रामबीजेपी
राजमहल (एसटी)विजय कुमार हंसदकJMM
रांचीसंजय सेठबीजेपी
सिंहभूम (एसटी)जोबा माझीJMM

हिमाचल प्रदेश

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा सीट से लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की जबकि अभिनेत्री कंगना रनौत मंडी सीट से जीत दर्ज की।

हिमाचल प्रदेश की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीता    पार्टी
हमीरपुरअनुराग ठाकुरबीजेपी
मंडीकंगना रनौतबीजेपी
शिमलासुरेश कश्यपबीजेपी
कांगड़ाराजीव भारद्वाजबीजेपी

अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है.

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
अरुणाचल पूर्व
तापीर गाओ
बीजेपी
अरुणाचल पश्चिम
किरेन रिजिजू
बीजेपी

गोवा

राज्य की दो लोकसभा सीटों में से एक सीट पर बीजेपी को जीत मिली जबकि दूसरी सीट कांग्रेस के खाते में आई।

गोवा की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
उत्तरी गोवा
श्रीपाद येसो नाइक
बीजेपी
दक्षिण गोवा
विरियाटो फर्नांडीस
कांग्रेस

मणिपुर की 2, मेघालय की 2,  त्रिपुरा की 2, मिजोरम की 1 और लोकसभा सीटों में से किस पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नामकौन जीतापार्टी
भीतरी मणिपुर
अंगोम्चा बिमोल अकोइजाम
कांग्रेस
बाहरी मणिपुर (एसटी)
अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर
कांग्रेस
शिलांग (एसटी)
रिकी एंड्रयू
VOTPP
तुरा
सालेंग संगमा
कांग्रेस
त्रिपुरा पूर्व (एसटी)
कृति देवी देबबर्मन
बीजेपी
त्रिपुरा पश्चिम
बिप्लब कुमार देब
बीजेपी
मिजोरम (एसटी)
रिचर्ड वानलालहमंगइहा
जेडपीएम

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट, चंडीगढ़ की एक सीट, दादर एवं नगर हवेली 1 और दमन एवं दीप एक, लक्षद्वीप की एक, नगालैंड की एक, पुडुचेरी और सिक्किम की एक सीट पर किसे मिली जीत?

लोकसभा सीट का नाम    कौन जीतापार्टी
चंडीगढ़
मनीष तिवारी
कांग्रेस
अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
बिष्णु पदा रे
बीजेपी
दमन एवं दीवपटेल उमेशभाईकांग्रेस
दादर एवं नगर हवेलीकलाबेन मोहनभाई देलकरबीजेपी
लक्षद्वीप (एसटी)
मुहम्मद हमदुल्ला सईद
कांग्रेस
पुडुचेरी
वे वैथिलिंगम
कांग्रेस
नगालैंड
एस सुपोंगमेरेन जमीर
कांग्रेस
सिक्किम
इंद्र हैंग सुब्बा
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version