रांची। IAS मनीष रंजन इडी दफ्तर पहुंच गए गए है। टेंडर कमीशन घोटाला मामले में इडी उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले 28 मई को मनीष रंजन से पूछताछ हो चुकी है। जिसके बाद आज दूसरी बार इडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
टेंडर कमीशन घोटाले की जांच के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के पीएस रहे संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के फ्लैट से इडी को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं। उसमें कमीशन की राशि किन-किन लोगों को जाती थी, इसका पूरा विवरण मौजूद है। इन्हीं डॉक्यूमेंट से इडी को मनीष रंजन का लिंक मिला है। इडी ने इससे पहले उन्हें 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने पत्र भेजकर इडी से अगली तारीख मांगी थी। इसके बाद इडी ने फिर उन्हें 25 मई को समन भेजा था और 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था।