कानपुर। महाराजपुर के एक मोहल्ला में दो माह से मायके में रह रही विवाहिता ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उसका पति से विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

चकेरी के सहायक पुलिस आयुक्त अमरनाथ यादव ने बताया कि महाराजपुर निवासी दुलीचंद्र कुशवाहा ने अपनी 19 वर्षीय बेटी आरती कुशवाहा की शादी 8 मई 2023 को नरवल थाना क्षेत्र के भोगीपुर गांव निवासी शिवपूजन के साथ की थी। लेकिन पति से हुए विवाद के बाद वह अपने पिता के घर दो माह पूर्व आ गई और यही रहने लगी। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

रविवार की सुबह आरती का शव टीन सेट के नीचे लगी पाइप में साड़ी के सहारे फंदे से लटका मिला। परिवार के लोगों का कहना है कि उसने तनाव की वजह से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version