रांची। ओम बिरला को 18वीं लोकसभा में अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन और अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर कहा कि श्री बिरला सरल स्वभाव, मिलनसार, मृदुभाषी, शालीनता, स्पष्टवादिता, और कुशल राजनीतिज्ञ हैं। श्री बिरला को दूसरी बार 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुना जाना पूरे मारवाड़ी समाज के लिए गौरव की बात है। पूरे समाज में खुशी की लहर है। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, कमल कुमार केडिया, रमण वोडा, पवन शर्मा, अनिल अग्रवाल, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल समेत अन्य ने बधाई दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version